Keshav Kumar

Add To collaction

अधुरी मोहब्बत

कैसे कहूं मैं अपनी बातें

कैसे कुछ उसे बताऊं
यहां बैठा बस उनकी इंतजार में
कैसे दिल की बेबसी सुनाऊं

मजाक हीं किया तुमने
हम प्यार कर बैठे
मीठी-मीठी प्यारी बातों पर
ऐतवार कर बैठे

दिल लगा ली हमसे
मुझको बेकरार कर बैठी
यही जताने के लिए की
प्यार किसी का होता नहीं पूरा
वो मुझसे प्यार कर बैठी

   0
0 Comments