अधुरी मोहब्बत
कैसे कहूं मैं अपनी बातें
कैसे कुछ उसे बताऊं
यहां बैठा बस उनकी इंतजार में
कैसे दिल की बेबसी सुनाऊं
मजाक हीं किया तुमने
हम प्यार कर बैठे
मीठी-मीठी प्यारी बातों पर
ऐतवार कर बैठे
दिल लगा ली हमसे
मुझको बेकरार कर बैठी
यही जताने के लिए की
प्यार किसी का होता नहीं पूरा
वो मुझसे प्यार कर बैठी